पटना : आइबीपीएस परीक्षा में सफल
अभ्यर्थियों की नियुक्ति व इंटर
परीक्षा में ओएमआर सीट व बहुवैकल्पिक
प्रश्नों को हटाने का फैसला वापस लेने
आदि 27 मांगों को ले बुधवार
को विधानसभा की ओर कूच कर रहे ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआइएसएफ)
के कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत
हो गई। छात्रों ने पत्थर बरसाए, तो पुलिस
ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा। पांच दर्जन छात्र
और कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पथराव में
दो दरोगा अवनीश और अविनाश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने 38 छात्र-
छात्राओं को गिरफ्तार किया है, 200
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। देर शाम छात्र संगठन की ओर से
दावा किया गया कि लाठीचार्ज में संगठन
के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद
वली उल्ला कादरी, राज्य सचिव सुशील
कुमार, प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम समेत पाच
दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं। राज्य कोषाध्यक्ष का दाहिना पैर
टूट गया है। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
संगठन ने पुलिस पर बर्बरता के खिलाफ 9
जनवरी को राज्य भर में उग्र आदोलन
की घोषणा की है। 10 जनवरी को राज्य के
सभी कॉलेजों को बंद कराकर प्रदर्शन भी होगा। 13 जनवरी को सभी जिलों में
रेल रोको व रास्ता रोको आंदोलन होगा
अभ्यर्थियों की नियुक्ति व इंटर
परीक्षा में ओएमआर सीट व बहुवैकल्पिक
प्रश्नों को हटाने का फैसला वापस लेने
आदि 27 मांगों को ले बुधवार
को विधानसभा की ओर कूच कर रहे ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआइएसएफ)
के कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत
हो गई। छात्रों ने पत्थर बरसाए, तो पुलिस
ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा। पांच दर्जन छात्र
और कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पथराव में
दो दरोगा अवनीश और अविनाश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने 38 छात्र-
छात्राओं को गिरफ्तार किया है, 200
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। देर शाम छात्र संगठन की ओर से
दावा किया गया कि लाठीचार्ज में संगठन
के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद
वली उल्ला कादरी, राज्य सचिव सुशील
कुमार, प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम समेत पाच
दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं। राज्य कोषाध्यक्ष का दाहिना पैर
टूट गया है। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
संगठन ने पुलिस पर बर्बरता के खिलाफ 9
जनवरी को राज्य भर में उग्र आदोलन
की घोषणा की है। 10 जनवरी को राज्य के
सभी कॉलेजों को बंद कराकर प्रदर्शन भी होगा। 13 जनवरी को सभी जिलों में
रेल रोको व रास्ता रोको आंदोलन होगा
No comments:
Post a Comment